
विभिन्न शहर से आई महिला उद्यमियों का हौसला बढ़ाने के लिए मेले में मुख्यअतिथि के रूप में माननीय श्रीमती नीता संजय सेठ अपनी पुत्री माननीय श्रीमती दीप्ती जी के कर-कमलों द्वारा ‘उमंग’ सावन मेला का उद्घाटन हुआ |

नीता जी एवं दीप्ती जी का स्वागत उमंग मेला सदस्य सुमन चितलांगिया , रेनू फलोर, शशि डागा, संगीता चितलांगिया ने किया साथ ही राजकुमार जी मारू, किशन जी साबू, नरेन्द्र जी लाखोटिया, मुकेश जी काबरा, राज कुमार जी चितलांगिया, संतोष जी फलोर, किशन जी डागा, मुकेश चितलांगिया, विनीता चितलांगिया,निधि बियानी, पारुल फलोर आदि सदस्य मौजूद चाइये | दोनों अतिथि ने उमंग मेले में भाग लेने वाले सभी उद्यमियों को शुभकामना दी एवं जीवन में अपने लक्ष्य में आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाया |

मेला परिसर घूमते हुए सभी से बात की, उनका मनोबल बढ़ाया एवं खरीदारी भी की | यह एग्जिभीशन खासकर कम पूंजी में घर बैठे काम कर रही महिलाओं के लिए इस तरह के मंच प्रदान करने के लिए सभी सदस्य के लिए सराहनीय शब्द कहे | तीन दिवसीय इस मेले में 10,000/- खरीद पर उपहार भी रखा गया है | यहा गोल्ड डायमंड के गहने, साड़ी, लहंगा, कुर्ती, गाउन, हैंड मेड जेवलेरी, राखी, तरेट रीडर एस्ट्रोलिजर, बच्चों के कपड़े एवं उनके जरुरत के सामान, बैडिंग आइटम्स, फुटवियर,पापड़, आचार जैसे कई स्टाल के साथ लजीज व्यजन के स्टाल्स लगे है |
Leave a comment