डकरा : गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा 9वीं ओपन पुरुष एवं महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को किया गया। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि खलारी पश्चिम के जिला परिषद सदस्य श्रीमती सरस्वती देवी के द्वारा फीता काट कर एवं बाॅल को किक मारकर फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। वही इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में खलारी पूर्व उप प्रमुख श्रीमती सुमन देवी, राय पंचायत मुखिया श्रीमती शीला देवी , सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो , विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह, पूर्व उप प्रमुख एतवारा महतो, राय पंचायत उप मुखिया विश्वनाथ महतो, समाज सेवी अमरदीप कौशल एवं जगदीश सोनी जी उपस्थित थे । इस उदघाटन समारोह मे गणेश स्पोरटिंग क्लब राय के बालिकाओ के द्वारा संस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे गणेश कुमार महतो, विजय पाहन, विश्वनाथ महतो, पारस महतो ,मोतीलाल महतो, दुर्गा प्रसाद महतो, बबलू महतो,शंकर महतो, नरेश महतो, राजीव साहनी, संतोष प्रजापति, कृष्णा साहनी, सुरेश महतो, लालेशवर उर्फ लवली महतो , शत्रुघ्न कुमार नायक, लकू महतो, लोकन महतो इत्यादी लोगो का सहयोग रहा ।

Leave a comment