Jharkhand

सरदार पटेल के 141वां जन्म दिवस पर ओएसिस स्कूल में मना एकता दिवस

Share
Share
Khabar365news


सरदार पटेल भारतीय गणराज्य का संस्थापक–प्राचार्य डॉ. एहसान-उल-हक


हजारीबाग–मंगलवार को हजारीबाग शहर के कल्लू चौक, मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल में सीबीएसई रीजनल ऑफिस पटना जोन के आह्वान पर राष्ट्रीय एकता दिवस धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय अखंडता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर सरदार वल्लभभाई पटेल की 141वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शपथ ग्रहण समारोह में स्कूल के प्राचार्य डॉ. एहसान-उल- हक, उप प्राचार्य इम्तियाज आलम, सादुल हसन, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार, रागिनी सिन्हा, रेशमी वर्मा, मेराजुल हक, सतीश कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ राष्ट्रीय अखंडता की शपथ ली। स्कूल के प्राचार्य डॉ. एहसान-उल- हक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका न सिर्फ देश की स्वतंत्रता संघर्ष में एक अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी की रही। बल्कि वे भारतीय गणराज्य के संस्थापक भी थे, जिन्होंने देश को एकीकृत व स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। उन्होने कहा कि आज हमें उनके आदर्शों को अनुसरण कर देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना है। शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न होने के पश्चात रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन जागरण के लिए स्कूल द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी में भाग ले रहे विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रन फॉर यूनिटी में स्कूल के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया व स्कूल से हजारीबाग झील होते हुए शहर की सड़कों पर दौड़ लगाकर पुन: स्कूल प्रांगण पहुंचे। इस दौड़ में विद्यार्थियों ने काफी उत्साह दिखाया। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी से निश्चित ही लोगों के बीच देश की एकता, अखंडता तथा आपसी प्रेम भाईचारा को बढ़ावा मिलेगा। स्कूल के अध्यक्ष श्री शब्बीर अहमद एवं कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद ने इस अवसर पर सभी को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमारा ओएसिस स्कूल सदैव समाज एवं राष्ट्र को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित है। उन्होंने इस शानदार कार्यक्रम के लिए प्राचार्य डॉ. एहसान-उल-हक सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को शुक्रिया अदा किया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
JharkhandPakur

आग की एक चिंगारी और राख हो गई ज़िंदगी

Khabar365newsगरीबी पर टूटा कहर, काजीरकोड़ा में उजड़ा एक पूरा परिवार पाकुड़ से...

BreakingCrimeJharkhandPakur

प्रगतिशील पाकुड़ बनाम जाली एटीएम लॉटरी का अंधा खेल

Khabar365newsहिरणपुर में खुलेआम फल-फूल रहा अवैध सिंडिकेट, प्रशासन की चुप्पी पर उठे...

BreakingJharkhandब्रेकिंग

2. बड़ा बाज़ार में धमाका, पहले से रखा था विस्फोटक; 3 की मौत

Khabar365newsबड़ा बाज़ार टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबी नगर में हुए जोरदार ब्लास्ट...

BreakingCrimeHazaribaghJharkhand

Big breaking: हजारीबाग में बम ब्लास्ट, तीन लोगों की हुई मौत

Khabar365newsहजारीबाग में बम ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत हुई है. घटना...