धनबाद के भूली और धैया इलाके के निवासी वरेण्य गुटगुटिया ने एमबीए प्रवेश परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रोशन किया है। डीपीएस धनबाद से स्कूली शिक्षा और एनएमआईएमएस मुंबई से ग्रेजुएशन पूरा करने वाले वरेण्य ने कैट परीक्षा में 99 परसेंटाइल हासिल किया और इंटरव्यू राउंड में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उनकी इस उपलब्धि के बाद उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के तीन प्रमुख कोर्स — एमबीए (फाइनेंस), एमबीए (बिज़नेस इकोनॉमिक्स) और एमबीए (इंटरनेशनल बिज़नेस) में दाख़िला मिला है। इसके साथ ही उन्हें आईआईएम नागपुर, आईआईएम सिरमौर और आईआईएम बोधगया जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से भी चयन का प्रस्ताव मिला है।
इस सफलता के पीछे वरेण्य की लगन, निरंतर मेहनत और लक्ष्य के प्रति उनकी स्पष्ट सोच रही है। उनके माता-पिता — श्री विवेक गुटगुटिया और श्रीमती रश्मि गुटगुटिया — ने उन्हें हर मोड़ पर प्रोत्साहित किया और मजबूत आधार प्रदान किया।
वरेण्य ने अपनी एमबीए की तैयारी रांची के प्रतिष्ठित संस्थान जीपी एडवेंचर से की। यहाँ उन्हें कैट परीक्षा की गहन तैयारी के साथ-साथ परफॉर्मेंस सुधार सेशन, पर्सनल इंटरव्यू ट्रेनिंग, करियर काउंसलिंग, क्लैट, आईपीमैट, सीयूईटी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी और प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग भी मिली।
संस्थान की निदेशिका श्रीमती अर्चना सुमन ने वरेण्य को शुभकामनाएं देते हुए कहा:
“वरेण्य की यह उपलब्धि उनके अथक परिश्रम और उनके माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। जीपी एडवेंचर की टीम, विशेष रूप से गोपाल सर के मार्गदर्शन में, छात्रों को हर स्तर पर सही दिशा देने का प्रयास करती है।”
वरेण्य का सपना है कि वह भविष्य में एक सफल फाइनेंस प्रोफेशनल बने। उनकी सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे झारखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा है — यह बताती है कि समर्पण, सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से किसी भी ऊँचाई तक पहुँचना संभव है।
Leave a comment