दुर्गा सोरेन सेना के युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विशाल बाल्मीकि ने अग्निकांड में घायलों का जायजा लेने पहुंचे पाटलिपुत्र नर्सिंग होम इसी दौरान अग्निकांड में घायल हुए लोगों से मिलकर विशाल बाल्मीकि ने उनकी जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की और कहा कि माता जी आप बहुत जल्द स्वस्थ होकर अपने घर जाएंगे इसी दौरान पाटलिपुत्र के चेयरमैन निर्मल डोलिया से औपचारिक मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली बताते चलें अग्निकांड घटना को लेकर विशाल बाल्मीकि ने दुख व्यक्त किया और कहा कि हमारी दुर्गा सुरेंद्र सेना की पूरी टीम इस दुख की घड़ी में घायल हुए परिवार वालों के साथ है और हम आशा और उम्मीद करते हैं कि जितने लोग घायल हुए हैं तमाम को ईश्वर जल्द से जल्द स्वस्थ करें विशाल बाल्मीकि केंद्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा दुर्गा सोरेन सेना
Leave a comment