पाकुड़ से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट
हिरणपुर (पाकुड़): रानीपुर स्थित चेकनाका में बुधवार देर शाम ड्यूटी के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई। प्रतिनियुक्त चौकीदार बाबा शंकर राय की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान वह कुर्सी पर बैठे थे, तभी अचानक नीचे गिर पड़े।
सहकर्मियों द्वारा तत्काल उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हिरणपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल रेफर किया गया।
सदर अस्पताल में भी स्थिति नाजुक बनी रहने पर बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर किया गया। परिजनों द्वारा धुलियान ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मृतक बाबा शंकर राय मूल रूप से चौकीधाप गांव के निवासी थे और पिछले कई महीनों से रानीपुर चेकनाका में ड्यूटी पर तैनात थे।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं विभाग और स्थानीय प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई।
इस संबंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से चौकीदार की मृत्यु हुई है। प्रशासन की ओर से आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
ड्यूटी के दौरान हुई इस आकस्मिक मौत ने एक बार फिर चेकनाका पर तैनात कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा और कार्य परिस्थितियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Leave a comment