फोटो–डांड़ पंचायत में जल नल योजना बना सफेद हाथी
–पेयजल की घोर किल्लत को लेकर मचा त्राहिमाम
कटकमसांडी हजारीबाग कटकमसांडी प्रखंड के डांड़ पंचायत में जल नल योजना फिलहाल सफेद हाथी बनकर रह गया है। पेयजल की घोर किल्लत के कारण क्षेत्र में पानी की त्राहिमाम मचा है। मृतप्राय चापानलों की वजह से जलमीनारों की स्थिति बेहद खराब है। खराब पड़े चापानलों को दुरूस्त करने के लिए न विभाग सक्रिय है और न ही पंचायत विकास मद की राशि से पेयजल सुविधा बढ़ाने की पहल की जा रही है। इधर जल नल योजना में ठेकेदारी प्रथा चरम पर लागू है। विभाग कमीशनखोरी के ज़द में आकर क्षेत्र में जैसे तैसे जलमीनार खड़ी कर रही है। जबकि जलमीनार के नीचे ज्यादातर बोरिंग फेल बताई जा रही है। पंचायतवासियों ने जल नल योजना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और योजना के नाम पर सरकारी राशि लूट रहे ठेकेदारो पर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a comment