महिला ने एक साथ चार बेटों को दिया जन्म

Spread the love

आरा | बिहार के आरा से अनोखी खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. सभी लड़के हैं. खास बात यह है कि जच्चा-बच्चा दोनों ही सुरक्षित है. चार बच्चों के जन्म की खबर मिलते ही परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. सभी बच्चों को देखने के लिए लालायित हैं. लेकिन अभी किसी को बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. सभी बच्चों को डॉक्टर की देखरेख में अलग वार्ड में रखा गया है. एक साथ चार बच्चों के जन्म की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. अस्पताल में भी यह कौतूहल का विषय बना हुआ है. अस्पताल में आये लोग बच्चों को देखने के लिए उत्सुक है | विशेषज्ञों के अनुसार, मैनोजाइगॉटिक जुड़वा बच्चों का निर्माण तब होता है जब एक एग से किसी स्पर्म द्वारा फर्टिलाइज़ किया जाता है, लेकिन 2 एम्ब्रीओ निर्माण होता है. इस तरह जन्म लेने वाले जुड़वा बच्चों की आनुवांशिक संरचना एक ही होती है. जबकि डायजाइगॉटिक जुड़वा बच्चे तब बनते हैं जब दो अलग स्पर्म्स दो एग्स को फर्टिलाइज करते हैं और दो अलग दिखने वाले बच्चे पैदा होते हैं. ऐसे बच्चों की आनुवांशिक संरचना अलग होती है.

Leave a Reply