चांडिल : सरायकेला-खरसावां के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में शनिवार को चांडिल प्रखंड सभागार में विधान से समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं को सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून व योजनाओं की जानकारी दी गई. समारोह को चांडिल बीडीओ तालेश्वर रविदास, डालसा के पैनल अधिवक्ता अंबिका चरण पाणि, र्मु स्वांसी ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि जिले के सभी 9 प्रखंडों में महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडो में 31 मार्च तक महिलाओं के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर पीएलवी भुपेन चंद्र महतो, कार्तिक गोप, रामजान अंसारी, नेहा कुमारी, वंदना महतो, अरुण महतो, इशिता उरांव, गंगा सागर पाल, राजकुमार महतो, शबनम खातुन, लक्ष्मी सिंह, दिगंबर महतो, निर्मल घोष समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
Leave a comment