धनबाद शहर के पुराना बाजार इलाके में खुलेआम कचरे को जलाकर प्रदूषण फैलाने का काम किया जा रहा है कचरे से उठती दुआ और भीड़भाड़ वाले इलाके में फैलती है प्रदूषण बीमारी को दे रही है आमंत्रण पुराना बाजार इलाका शहर का भीड़भाड़ वाला इलाका है यहां हजारों लोगो आना जाना करते है बाजार हाट है बाजार के सब्जी विक्रेता द्वारा कचरे फेक दिए जाते है इस कचरे से उठने वाली बदबू राहगीरों के नाकों में दम किए हुए है रेल द्वारा बनाई गई आम जनों के लिए एवं यात्री के लिए सड़क महज 5 फीट की रास्ते ही बचे हैं बाकी के सड़कों पर सब्जी विक्रेता के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है इससे आने जाने वाले यात्री होगा या राहगीर हो दिक्कतों का सामना करते हुए गुजरने को मजबूर हैं
Leave a comment