लोहरदगा ब्यूरो सद्दाम खान
झारखंड राज्य कैबिनेट के मंत्रियों की शपथ राजभवन में संपन्न हुई जिसमे लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव को तीसरी बार झारखंड गठबंधन सरकार में मंत्री बनाया गया जिससे कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यालय पहुंच मिठाइयां बांटी एवं आतिशबाजी कर एक दूसरे को बधाई दिया और पार्टी शीर्ष नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री का आभार जताया। कार्यकताओं ने कहा कि डॉ रामेश्वर उरांव जी ने बीते 4 सालों में लोहरदगा जिले एवं झारखंड की बेहतर सेवा की जिसके फलस्वरूप उन्हे तीसरी बार मंत्री बनाया गया जिससे जिले एवं राज्य का विकास और भी तेजी से किया जा सकेगा।*हाजी सिकंदर,दीपक महतो,रविंदर सिंह,राजू उरांव,संजय नायक,एजाज अंसारी,असलम अंसारी,अल्लीमुल्लाह अंसारी,शेरू खान,अमृता भगत,यासीन अंसारी,मनीष उरांव,नेजामुद्दीन अंसारी, मनान अंसारी,फारूक अंसारी,क्फताब अंसारी,सरिता देवी,मुमताज अंसारी,शुशिला देवी, एयता भगत,राजमुनि उरांव,ललिता उरांव, विषदेव,सतेंद्र उरांव,आदि अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a comment