हजारीबाग कटकमसांडी प्रखंड पबरा रोड अवस्थित गैलेक्सी हाई स्कूल में धूमधाम से येलो डे मनाया गया। येलो दिवस के मौके पर प्री प्राइमरी के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर खुशमिजाज़ बच्चे पीले रंगों की पोशाकें पहनकर आनंदित हुए। येलो डे पर बच्चों के बीच पीले रंग की खाद्य पदार्थो को भी शामिल किया गया। मौके पर स्कूल के येलो डे के अवसर पर निदेशक मो. चांद अंसारी व मो. नज़ीर अंसारी ने कहा कि पीला रंग नन्हे मुन्नों में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। बच्चे मानसिक रूप से सशक्त होते हैं। उन्होने बताया कि बच्चों के प्रतिभा व कौशल को विकसित करने के लिए समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेहरून निशा और आफिया नाज़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a comment