ईचाक: देवकुली पंचायत के लुंदरू गांव के लच्छू बांध का लगभग 1072000 रूपए का जिला परिषद मद 15वीं बित से गहरीकरण का शिलान्यास की। पूर्वी जिप सदस्य रेनू देवी ने कहा कि तालाब को गहरीकरण करने से मछली पालन एवं किसान सिंचाई कर सकेंगे। साथ में जीव जंतु भी गर्मी के दिनों में अपनी प्यास बुझा सकेंगे। तालाब में पानी इकट्ठा होने से पानी का जलस्तर भी बढ़ेगा। मौके पर प्रतिनिधि अशोक मेहता ,मुखिया मंजू देवी पंचायत समिति सदस्य मालती देवी,मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र कुमार दास,पूर्व मुखिया परमेश्वर रविदास,पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेश पासवान,वार्ड सदस्य गुड़िया देवी ,कृषक मित्र संजीत कुमार सोनी,अर्जुन प्रसाद स्वर्णकार ,प्रवेश सोनी, मनोज कुमार अकेला, देवेंद्र रविदास, उमेश स्वर्णकार , महेश यादव ,मोहम्मद शाहिद , जान मोहम्मद मुकेश यादव, पवन कुमार सोनी , अनिल यादव, आशीष कुमार , नीलम देवी समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a comment