
कटकमसांडी अंचल अधिकारी सविता सिंह दिखीं एक्शन मूड में

कटकमसांडी (हजारीबाग): रोमी पंचायत के अंतर्गत अलगड़ीहा मौजा में सरकारी भूमि को सीओ सविता सिंह द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया जिस पर दबंगों ने कब्जा कर रखा था बता दे कि इससे पहले भी सीओ द्वारा उस भूमि पर कार्य करने को मना किया गया था पर दबंगों द्वारा बातों को नहीं माना गया भूमि पर बाउंड्री करने का कार्य किया जा रहा था वह भी इस प्रकार से की जैसे भूमि को प्लाटिंग करके आगे बेचा जा सके। जब इसकी सूचना कटकमसांडी अंचल अधिकारी को मिली तो आज शुक्रवार को स्वयं स्थान पर पहुंचकर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया उस पर लग रहे सारे बाउंड्री को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त किया गया। भूमि का खाता नंबर 21 और प्लॉट नंबर 127 है जिसे जांच करने पर यह पाया गया कि यह भूमि सरकारी है उसके बाद सीओ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और इसे सीओ के नेतृत्व में कब्जा मुक्त कराया गया। सीओ सविता सिंह ने बताया कि उक्त सरकारी भूमि पर ही सरकार द्वारा कोई भी सरकारी भवन का निर्माण प्रस्तावित है।इधर सीओ की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप देखा जा रहा है। सीओ ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी और किसी भी भू माफिया को बक्सा नहीं जाएगा। मौके पर सीओ के साथ कटकमसांडी सीआई राजकुमार सिंह भी उपस्थित थे।

Leave a comment