रांची.झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में मौसम काफी खिला और सुहाना रहा.यही हाल अन्य जिलों का भी रहा. हालांकि, न्यूनतम तापमान घटने के वजह से शाम में हल्की ठंड लगी और रात में अब लोग रजाई निकालने पर मजबूर हो गए. वही, आज के मौसम की बात करें तो आज भी लोगों को शाम में अच्छी खासी ठंड लगने वाली है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट संभव है.जिससे लोगों को अब शाम के समय अच्छे खासे ठंड का एहसास होगा.और फिलहाल सिनॉप्टिक फीचर में किसी तरह का कोई भी बदलाव या फिर हलचल नहीं देखा जा रहा है.जिस वजह से आज मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
Leave a comment