
डकरा : सोमवार को बीएमएस क्षेत्रीय कार्यालय डकरा में विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अन्य अनुषांगिक संगठनों के साथ समन्वय बैठक जिला संयोजक बिनोद विश्वकर्मा के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। बैठक का संचालन राहुल तूरी ने किया |इस बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार यह तय किया गया कि देशभर में चल रहे बजरंग दल के तत्वावधान में गीता जयंती पखवाडा के अवसर पर अपने
बजरंग दल रांची जिला ग्रामीण के द्वारा
खलारी के पहाड़ी मंदिर से 24 दिसंबर प्रातः 11 बजे से बजरंग दल शौर्य यात्रा आयोजित की जाएगी। यात्रा पथ होगा खलारी पहाड़ी मंदिर से यात्रा शुरू होगी जो मुख्य मार्ग होकर सीधे हिंदू गढ़ी चौक केडी जाएगी जहाँ 5मिनट का बौधिक होगा उसके बाद यात्रा सीधे सीएचपी से मोहन नगर होते हुए पंचायत भवन होकर शौर्य यत्रा डकरा गुरुद्वारा चौक पहुंचेगी जहाँ मुख्य अतिथि का बौधिक प्राप्त होगा तत्पश्चात यात्रा की समाप्ति किया जायेगा।आज के इस बैठक में क्षेत्र के गणमान्यजन लोग उपस्थित थे ।मौके पर राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ वरिष्ट अधिकारी रघुवंशनारायण सिंह, मनोज रजक , शैलेंद्र शर्मा , श्यामसुंदर सिंह , शशिकांत सिहं , विकास दुबे , रामू जी, प्रमोद पाठक ,कार्तिक पांडे , आनन्द सिंह, मनीष , राजीव चटर्जी, मुन्ना ,मुकेश सिंह, सत्यम सिंह रोनित सिंह, अमित कुमार लोहरा, दीपक तूरी, सूरज चौहान, विकास चौहान, रवि चौहान,रोहित कुमार इत्यादि सहित क़ाफ़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
Leave a comment