धनबाद स्वर धर्म में सामूहिक विवाह द्वारा आज धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में 121 जोड़ों का शादी कराई गई इसी दौरान सभी धर्म के लड़के लड़कियों की शादी एक ही स्वधर्म सामूहिक विवाह के द्वारा कराई गई बताते चलें कि स्वधर्म सामूहिक विवाह के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस साल 101 जोड़ों की शादी के द्वारा कराई जा रही है इसमें तमाम लोगों का सहयोग है और आने वाले साल में 151 जोड़ों की शादी कराने का प्रयास करूंगा और यह शादी मैं दहेज प्रथा जैसी कोई बात नहीं सभी धर्मों लोगों के लोगों के द्वारा और सहयोग से या आज सर धर्म सामूहिक विवाह संपन्न हुआ
Leave a comment