गुमला ब्रेकिंग । नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 15 लाख का इनामी पीएलएफआई कमांडर मार्टिन केरकेट्टा ढेर
दो अन्य उग्रवादियों को गोली लगने की सूचना, हथियार बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
नक्सल विरोधी अभियान में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने मुठभेड़ में जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को घाघरा में मार गिराया था और इसके बाद बीती देर रात उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के कुख्यात कमांडर मार्टिन केरकेट्टा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है।
झारखंड सरकार के द्वारा कुख्यात कमांडर के ऊपर 15 लाख रुपया का इनाम घोषित था। पुलिस को सूचना मिली थी कि कामडारा के पारही चंगाबाड़ी के घने जंगलों में कमांडर अपने 8 से 10 सहयोगियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहा है।
इस सूचना पर बीती रात विशेष टीम का गठन करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस के आने की भनक लगते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। तत्काल पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। करीब 1 घंटे की मुठभेड़ के बाद उग्रवादी घने जंगलों की ओर भाग निकले।
सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने एक शव बरामद किया, जिसकी पहचान कमांडर मार्टिन केरकेट्टा के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए। सूचना यह भी है कि 2 से 3 उग्रवादियों को गोली लगी है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस देर रात से लेकर अहले सुबह तक लगातार सर्च ऑपरेशन चल रही है। यहां बता दे की उग्रवादी संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नेपाल से गिरफ्तारी के बाद मार्टिन केरकेट्टा संगठन की कमान संभाल रहा था। मार्टिन दिनेश गोप के साथ एक साथ लापुंग स्कूल में पढ़ाई की थी।
दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद लगातार मार्टिन संगठन को मजबूत कर रहा था लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से पीएलएफआई को बड़ा झटका लगा है। मार्टिन के खिलाफ विभिन्न थानों में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि कई उग्रवादी अब भी घने जंगलों में आश्रय लिए हुए हैं और पुलिस की कार्रवाई जारी है।
Leave a comment