
थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा के नेतृत्व में लोहसिंघना पुलिस की बड़ी कामयाबी
हजारीबाग जिला अंतर्गत लोहसिंघना थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा के कुशल नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए लगभग 20.5 किलोग्राम अफीम बरामद की, वहीं इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में
(1) दीपक कुमार दांगी, उम्र–20 वर्ष, पिता–बसंत दांगी, पता–गिढौर पांडे टोला, थाना–गिढौर, जिला–चतरा,
(2) बृजेश कुमार, उम्र–27 वर्ष, पिता–सुरेश दांगी, पता–गिढौर पांडे टोला, थाना–गिढौर, जिला–चतरा, तथा
(3) सुबेश यादव, उम्र–20 वर्ष, पिता–जगदीश यादव, पता–राम सागर टोला, गिढौर, थाना–गिढौर, जिला–चतरा शामिल हैं।
इस साहसिक और सटीक कार्रवाई में दरोगा सत्यम गुप्ता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। उन्होंने सूचना सत्यापन से लेकर छापेमारी और गिरफ्तारी तक पूरे अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। उनकी तत्परता और फील्ड पर मजबूत पकड़ के कारण ही तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा जा सका।

इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग,लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा, थाना प्रभारी वेदप्रकाश पाण्डेय (पेलावल ओपी), पु०अ०नि० सत्यम गुप्ता, पु०अ०नि० पिंटू कुमार, स०अ०नि० काशीनाथ सिंह सहित लोहसिंघना थाना का सशस्त्र बल एवं पैंथर बल शामिल रहे।
थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा की सख्त रणनीति, स्पष्ट निर्देश और मजबूत नेतृत्व में पूरी टीम ने बेहतरीन तालमेल के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। उनकी कार्यशैली से यह साफ संदेश गया है कि लोहसिंघना थाना क्षेत्र में नशे के कारोबारियों के लिए कोई जगह नहीं है।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की जमकर सराहना करते हुए कहा कि निशांत केरकेट्टा जैसे कर्मठ थाना प्रभारी और सत्यम गुप्ता जैसे सक्रिय पुलिस अधिकारियों के कारण ही क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार टूट रहे हैं।
यह कार्रवाई न सिर्फ मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी चोट है, बल्कि यह भी साबित करती है कि हजारीबाग पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है और कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a comment