पुराना बाजार मछली पट्टी में आया 27 किलो का मछली देखने वालों की उमड़ी भीड़ मछली बाजार में पहुंचते ही बाजार सस्ते देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी बताते चलें मछली विक्रेता राजा ने बताया कि या मछली का भजन 27 किलो है सुबह से ही देखने वालों की कतारें लगी है पुराना बाजार मछली पट्टी में इतने बड़े मछली शायद ही कभी आया होगा मछली विक्रेता राजा ने बताया कि या मछली मेष में चली जाएगी वहीं आसपास के दुकानदारों ने बताया कि या मछली डैम की हो सकती है इतना विशाल इतना बड़ा मछली जिसका वजन 27 किलो है शायद पहले कभी हम लोगों के नजरों से नहीं गुजरी है
Leave a comment