
केंद्रीय सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट, सब का साथ सब का विकाश पर आधारित := भैया अभिमन्यु
हजारीबाग
भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद ने केंद्रीय सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट को जनता के हित में बताया उन्होंने कहा इस बजट में आम जन को बहुत फायदा मिलने वाला है इस बजट में , सब का साथ सब का विकाश की बात किया है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के प्रारंभ के बाद वार्षिक बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया केंद्र सरकार ने अपने वार्षिक बजट में युवा किसान, रोजगार और आम जनता सहित महिलाओं के विषय में काफी कुछ दिया है केंद्र सरकार के द्वारा शिक्षा बजट पर 30% की वृद्धि की गई है। आम बजट दलितों, आदिवासियों, किसानों, युवाओं के रोजगार में सशक्त और उत्थान करेगा। इस बजट से मध्यम वर्ग के लोगो को भी काफी राहत मिलेगी भैया अभिमन्यु ने कहा भारत की जनता ने जो भाजपा पे भरोसा जताया था उस पर भाजपा सरकार के द्वारा जो बजट पेस किया गया है वो सराहनीय योग है इस बजट में खास कर किसानों पर शिक्षा पर विशेष ध्यान रखा गया है यह बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के मोदी सरकार के संकल्प को और गति देगा।
Leave a comment