रांची/: कभी-कभी रांची में कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं जिसे देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बढ़ जाती है. ऐसा हीं एक वाकया रांची के रातु इलाके में देखने को मिला है. रांची के रातु तालाब से एक विशालकाय मछली मिली है.जिसका वजन लगभग 37 किलो है. इस मछली को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस मछली का आकार इतना बड़ा था कि इसे तौलने के लिए मशीन को मंगवाया गया. जिसमें तौलने के बाद मछली का वजन 37 किलो आया. फिलहाल इतनी बड़ी मछली के मिलने से आसपास कौतूहल मचा हुआ है.
Leave a comment