

पगमिल स्थित गॉड ग्रेस पब्लिक स्कूल में हमारे देश का 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आगाज कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों ने ड्रिल और पिरामिड बनाकर किया। कार्यक्रम का समन्वयन फरहत नियाजी तथा तानिया परवीन द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस पर ऐसाम, नूर अफ्शा तथा शकीना द्वारा भाषण दिया गया। देशभक्ति गीत अलीशा, अरशी, शिफा तथा जीनत द्वारा प्रस्तुत किया गया। नागपुरी नृत्य कक्षा 6 तथा 8 की छात्राओं शिफा, रुखसार, कायनात, दिव्या, आफरीन, तानिया, अशीफा एवम शबा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक – शिक्षिकाओं प्रीती मैम, रिजवान सर तथा होदा सर द्वारा गणतंत्र दिवस पर भाषण दिया गया।
कार्यक्रम का समापन स्कूल के निदेशक अमीर अल्ताफ के द्वारा भारत के संविधान पर चलने का आह्वाहन के साथ किया गया। इस अवसर पर अन्य शिक्षक – शिक्षिकाओं में रफत मैम, खालिद सर, बॉबी मैम, अफशी मिस, शमा मैम, कुलसुम मिस, मोसर्रत मैम, अफाक सर, पिंकी मैम, नरगिस मिस, फरहाना मिस एवम जीनत मैम उपस्थित थें।
Leave a comment