ब्यूरो रिपोर्ट अमर गोस्वामी
लोहरदगा : अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी छत्रिय महासभा क़ी राष्ट्रीय कार्यसमिति क़ी बैठक लोहरदगा में आजादी के बाद पहली बार होना सौभाग्य और गर्व क़ी बात है। राष्ट्रीय कार्यसमिति क़ी बैठक बलदेव साहू शिव प्रसाद साहू धर्मशाला में दिनांक 01अक्टूबर 23 को 11:30 बजे से सुभारम्भ होगा, जिसमे स्थानीय चंद्रवंशी समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर, वकील, इंजीनियर,खेल इत्यादि में अच्छा प्रदर्शन करने एवं मैट्रिक, इंटर, स्नातक एवं अन्य उच्तर शिक्षा में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया है वैसे लोगों को सम्मानित किया जायेगा।कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह आज़ाद, सरक्षक सुरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, डॉ. पिंटू सिंह, अधिवक्ता संघ के राष्ट्रीय परसु राम आदि लोहरदगा पधारेंगे। इस अवसर पर लोहरदगा जिला के सभी चंद्रवंशी समाज के लोग कार्यक्रम में पधारेंगे और चंद्रवंशी एकता पर चर्चा करेंगे, दिन का भोजन उपरांत राष्ट्रीय कार्यसमिति क़ी बैठक होंगी जिसमे विभिन्न मुद्दों के आलावा संगठन विस्तार और मजबूती सम्बन्धी निर्णय लिए जायेंगे। चंद्रवंशी समाज के संरक्षक सुरेश चंद्र वर्मा ने कहा है क़ी लोहरदगा के पूर्व सचिव तथा राष्ट्रीय सचिव किशोर कुमार वर्मा और प्रदेश युवा अध्यक्ष निश्चय वर्मा, राजकुमार वर्मा, दुबराज वर्मा, कुणाल वर्मा, रितेश वर्मा, सूरज वर्मा, सुभम वर्मा, अमित वर्मा, अनूप वर्मा, नितिन वर्मा, मंटू वर्मा, राजा वर्मा, जितेंदर वर्मा, आनंद वर्मा, राजेश वर्मा, राहुल वर्मा, सावन वर्मा, अंकित वर्मा, लकी वर्मा घर घर जाकर संपर्क अभियान करके युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे है, समाज के सर्वमान्य संरक्षक मुनिन्द्र प्रसाद अधिवक्ता,सुरेंद्र वर्मा, अभय वर्मा, ज्योति वर्मा, दिलीप वर्मा, अरविन्द वर्मा, लखन वर्मा, रामोतार वर्मा, लखन वर्मा से भी संपर्क कर सम्मलेन में भाग लेने हेतु आग्रह किया गया है।सुरेश चंद्र वर्मा ने कहा क़ी हजारों क़ी संख्या में रांची, गुमला, सिमडेगा और दिल्ली, बंगाल, बिहार, से भी पदाधिकारी और अतिथि लोहरदगा आ रहे है।सुरेश चंद्र वर्मा ने कहा क़ी आजादी के बाद लोहरदगा में प्रथम बैठक लोहरदगा में हो रही है।
.
Leave a comment