

राजद नेता सह समाज सेवी स शांति समिति सदस्य संजर मलिक ने महात्मा गांधी जी के 154 वें जयन्ती के मौके पर झील स्थित उनके आदम कद प्रतिमा पर माला अर्पण के साथ अमर रहे नारो एवं गुल पेश कर याद करते उन के विचारों पे चल कर अहिंसा एक्ता प्रेम के साथ अपने देश की उन्नति में हाथ बढ़ाये आज ही के दिन 2 अक्टूबर भारत रत्न से सम्मानित दूतीय प्रधानमंत्री सभी के विकास का ध्यान रखने वाले लाला बहादूर शास्त्री जी की 119 वीं जयंती पर इंद्रपुरी चौक पर माला अर्पण किये मौजुद रहे आदित्य राणा, विकास कुमार, भोला ठाकुर, एजाज खान, सयद तबरेज अखतर, कल्लु खान, आदि शामिल थे
Leave a comment