हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस में आयोजित अंतर्विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विश्वविद्यालय के कृषि विभाग व आईटी विभाग के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में आईटी विभाग की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। इस मौके पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल की भी अपनी अलग अहमियत है। वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनिष गोविंद ने बताया कि दरअसल अंतर्विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट के जरिए विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम बनाने की कवायद चल रही है। उन्होंने कहा कि इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान चयनकर्ताओं की टीम ने सभी विभागों के अच्छे खिलाड़ियों को नामित किया है। जल्द ही विश्वविद्यालय के चयनित टीम की घोषणा की जाएगी, जो विश्वविद्यालय स्तरीय बड़े प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय, शुरुआत के दिनों से अपने उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करता आ रहा है। यही वजह है कि महज सात वर्षों के दौरान पढ़ाई के क्षेत्र में यहां के विद्यार्थियों ने बुलंदियां हासिल तो की ही, साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रीय खेलों में भी अंतर्विभागीय टूर्नामेंट के जरिए बेहतर टीम आने वाले दिनों में बनाए जाएंगे ताकि खेल के क्षेत्र में भी प्रतिभावान विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराकर उनके प्रतिभा को निखारा जा सके। टूर्नामेंट को सफल बनाने में खेल शिक्षक आदित्य कुमार, डॉ रूद्र नायायण, मुकेश कुमार, राजीव रंजन, संजय कुमार दांगी, उदय रंजन, अमित कुमार सहित अन्य का अहम योगदान रहा।
Leave a comment