हजारीबाग: बिजली विभाग की ओर से सभी को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं और त्योहार को मंगलमय बनाने के लिए आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहने के लिए बिजली विभाग ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी की है जिससे कि लोगों को आपातकाल स्थिति में सुविधा हो पर हम यह कामना करते हैं आप त्यौहार अच्छे से मनाएं और बिजली से जुड़ी हुई सारी सावधानियां का पालन करें और किसी भी तरह की आपातकाल स्थिति में हमें इस नंबर पर संपर्क करें।
हजारीबाग शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए बिजली से सम्बन्धित महत्वपूर्ण मोबाईल नम्बर-
मुख्य नियंत्रण कक्ष – 9102141143
- कनीय विद्युत अभियंता हजारीबाग -उत्तरी
और मध्य ( कोर्रा, मटवारी, आनंदपुरी, इंद्रपुरी, झील, जुल्लु पार्क, लोहसिंघना, नुर्रा, निर्मल महतो पार्क, दिपुगढ़ा इत्यादि ) के उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल नंबर – 9431135733 - कनीय विद्युत अभियंता हजारीबाग दक्षिणी ( मिशन, खिरगांव, कारगिल पेट्रोल पंप, आर्या नगर, यशवंत नगर, हुरहुरू, बाबा पथ, रामनगर इत्यादि ) के उपभोक्ताओं के लिए मोबाईल नम्बर -8709658046
- सहायक विद्युत अभियंता हजारीबाग शहरी (पूरे हजारीबाग शहरी क्षेत्र ) के उपभोक्ताओं के लिए – 9431135716
कटकमसांडी के लोगों के लिए बिजली से सम्बन्धित महत्वपूर्ण मोबाईल नम्बर-
मुख्य नियंत्रण कक्ष – 8084992457
- कनीय विद्युत अभियंता इचाक ( इचाक, झारपो, इत्यादि ) के उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल नंबर -7979970039
- कनीय विद्युत अभियंता कटकमसांडी ( कटकमसांडी, कटकमदाग, पेलावल, पगमिल, रोमी इत्यादि ) के उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल नंबर – 7368882989
- सहायक विद्युत अभियंता कटकमसांडी (कटकमसांडी, कटकमदाग, इचाक प्रखंड) के उपभोक्ताओं के लिए – 9431135715
हजारीबाग ग्रामीण के लोगों के लिए बिजली से सम्बन्धित महत्वपूर्ण मोबाईल नम्बर-
मुख्य नियंत्रण कक्ष – 8294196041
- कनीय विद्युत अभियंता हजारीबाग ग्रामीण ( मेरु , दारू, टाटीझरिया, विष्णुगढ़, सिलवार, लालकीमाटी, कवालु, बरकागांव डेमोतार, नूतन नगर, लाखे इत्यादि ) के उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल नंबर – 7903054492
- सहायक विद्युत अभियंता हजारीबाग ग्रामीण (टाटीझरिया, बड़कागांव, केरेडारी, डारी, विष्णुगढ़, दारू प्रखंड) के उपभोक्ताओं के लिए – 9431135717
- विद्युत कार्यपालक अभियंता हजारीबाग ( पूरे हजारीबाग प्रमंडल क्षेत्र ) के उपभोक्ताओं के लिए – 9431135708
विद्युत पोल और बिजली के तारों को छूने से बचें। और किसी आपातकालीन स्थिति में उपरोक्त नंबरों पर संपर्क करें। धन्यवाद
Leave a comment