रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के केंझिया घाटी में आज मंगलवार को एक एलपी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में उप चालक मामूली रूप से घायल हो गया। ट्रक में चीकू फल लगा हुआ था और ट्रक रांची से बोकारो की ओर जा रही थी। जानकारी के अनुसार रांची से चीकू फल लेकर बोकारो की ओर जा रहे हैं एलपी ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 25 एफ5558 घाटी में आकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट दिया जिससे उप चालक को मामूली चोट आई। घटना की सूचना पाकर समाजसेवी बालेश्वर करमाली घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से केबिन में बंद चालक तथा उप चालक को बाहर निकाला इसके बाद मामूली रूप से घायल उपचार का प्राथमिक इलाज कराया गया। मालूम हो कि उक्त घाटी में आए दिन वाहनों का दुर्घटना का शिकार होना आम बात हो गई है जिससे जान माल की क्षति हो रही है। लेकिन जिला प्रशासन 4xl वाहनों के इस रूट पर प्रवेश पर रोक नहीं लगा रही है।
Leave a comment