रिपोर्ट आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ आगामी गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे के साथ बाजारटांड रामगढ़ स्थित सिदो-कान्हू स्टेडियम का निरीक्षण किया।

शइस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सिदो- कान्हू स्टेडियम में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय आदि का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए वहीं उन्होंने स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था, परेड, मीडिया गैलरी, झांकियों के आयोजन सहित अन्य के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इन सबके अलावा उपायुक्त ने जमीन समतलीकरण व गणतंत्र दिवस के दिन यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सार्जेंट मेजर सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a comment