रिपोर्ट आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कल्याण विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर बुधवार को उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त सहित समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को 100% अनुदान पर सुकर पालन, बकरी पालन, मुर्गी चूजा (बैकयार्ड लेयर कुक्कुट), मुर्गी पालन (ब्रायलर कुक्कुट) एवं बत्तख पालन योजना का लाभ दिया जाता है। वर्तमान में कुल 164 आवेदनों को प्रखंड स्तरीय समिति के द्वारा अनुमोदित करते हुए जिला स्तर पर भेजा गया है। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त समिति के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए लाभुकों को योजना का लाभ देने हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए वहीं उप विकास आयुक्त ने लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत लाभुकों को योजना का लाभ देने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।
Leave a comment