रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पंचायत सचिवालय में मुखिया अजय कुमार के निगरानी में आज नवभारत निर्माण संघ द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस जांच शिविर में 50 लोगों ने अपना आंख जांच कराया जिस बीच 17 व्यक्ति आंखों की समस्या सहित मोतियाबिंद से ग्रसित पाएं गए। ग्रसित पाएं गए सभी मरीजों को संस्था के द्वारा सोमवार अपने साथ रामगढ़ ललीता नेत्रालय में इलाज कराया जाएगा।

डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने कहा नवभारत निर्माण संघ द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है जिसमें मोतियाबिंद के लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन,दवाई,काला चश्मा निशुल्क किया जाता है। आज जितने भी मोतियाबिंद से ग्रसित मरीज़ पाएं गए हैं उन सभी का ऑपरेशन ललीता नेत्रालय रामगढ़ में की जाएगी। वहीं मुखिया अजय कुमार ने कहा इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा भुरकुंडा पंचायत के जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके।मौके पर उपस्थित: डॉ राजेन्द्र प्रसाद। डॉ अशोक साहू। संजय साहू। अशोक करमाली। दाऊद महेश। इत्यादि।
Leave a comment