हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में डाॅ. भीमराव आम्बेडकर की 72 वीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि दलितों के उद्धारक, संविधान के निर्माताओं में से प्रमुख डाॅ. भीमराव आम्बेडकर ने समाज सुधार और समाज के संगठन के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित कर दिया था । पददलितों को उनके आधिकार का न्याय अधिकार का स्मरण दिलाकर, उनमें आत्मविश्वास भरा । अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा उन्हें दी । देश के नवनिर्माण में उनके सहयोग की आवश्यकता समाज को भी समझाई । नई आशा की किरण उन बुझे हुए हृदयों में भरकर उनके प्रति ध्यान देने के लिए समाज को बाध्य किया । दलितों के उद्धारक होने से वे पददलितों के लिए साक्षात भगवान का ही प्रतिरूप हो गए । परिश्रम पूर्वक अपनी बौद्धिक क्षमता बढ़ाकर उन्होंने सारी विपरीत स्थितियों में भी यश प्राप्त कर समाज को नया मार्ग दिखाया । स्वाधीन भारत के विकास हेतु मार्गदर्शक सिद्धांत संविधान में प्रस्तुत कर अपना देशप्रेम व्यक्त किया ।
मौके पर उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान इंटक जिला अध्यक्ष मिथिलेश दुबे, परवेज अहमद, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, कृष्णा किशोर प्रसाद महिला कांग्रेस के अध्यक्ष बेबी देवी, मनिषा टोप्पो, विजय कुमार सिंह, अमर सिंह यादव, मुस्ताक अंसरी, महेश राम रजक, मुगेश्वर प्रसाद चौथरी आदि उपस्थित थे ।
Leave a comment