रामगढ़ जिले के पतरातू न्यू मार्केट के दो व्यसाइयो के यहां सी आई डी की टीम ने की छापेमारी की गई जिस बीच पांच लोगों को छापेमारी के दौरान रांची ले जाया गयाविशेष सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पतरातू न्यू मार्केट के दो व्यसाइयों कमल सिंह और जमीर के घर रांची से आई सीआई डी की टीम ने अचानक छापेमारी की। विशेष पूछ ताछ के लिए मोहम्मद जमीर, कमल सिंह और अन्य तीन व्यक्तियों को सीआईडी ऑफिस रांची ले गई है। रांची सीआईडी की टीम ने पीटीपीएस के दो जगह पर छापेमारी की।डीएवी स्कूल के सामने रोड नंबर 8 आवास संख्या बी -3 से कमल सिंह व न्यू मार्केट से मो जमीर के आवास पर लगभग 3 घंटे तक छापेमारी की गई।इस दौरान सीआईडी की टीम ने दोनों जगह से लैपटॉप व कंप्यूटर सेट के साथ कमल सिंह व कमल सिंह के यहां कार्यरत बिट्टू कुमार, मेहुल, राहुल समेत मो जमीर को अपने साथ ले गई। जानकारी अनुसार एसबीआई बैंक मेनेजर प्रभात कुमार द्वारा स्याल निवासी चंदन कुमार को लोन दिलाने के नाम पर पचास हजार घूस मांगने को लेकर चर्चा का विषय सामने आया था।इस भ्रष्टाचार संबंधित मुद्दा को चंदन और जमीर व कमल सिंह द्वारा उठाए गए थे। इसी विषय और लोन संबंधित मामले पर सीआईडी टीम की जांच पड़ताल जारी है।
Leave a comment