
Barkatha: प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों हाड कपकपाती ठंड व कोहरा के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.क्षेत्र के लोग अंगीठी तापकर व गर्म कपड़ों के आगोश में अपने आप को समेटने के लिए मजबूर हो गये हैं.बताते चलें कि इनदिनों प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक सूर्यकुण्ड मेला का आयोजन भव्य तरीक़े से किया गया है.ओर इस हांड कपकपाती ठंड के मौसम में आमजनों व झारखंड प्रदेश के अन्य जिलों के साथ देश के अन्य प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए न ही स्थानीय स्तर पर ओर न ही प्रशासनिक दृष्टिकोण से इस ठंड के मौसम में लोगों के लिए न ही अलाव का व्यवस्था किया गया है.

ओर न ही ठंड से बचाव के लिए मेला में आये हुए दुकानदार ओर पर्यटकों के लिए कंबल मुहैया कराया गया है.जिससे लोग ठंड के मौसम में ठिठूरन से लोगों का हाल बेहाल है.इस विषय पर अंचलाधिकारी श्री कांत लाल मांझी से पूछने पर बताया गया कि मैं उपायुक्त हजारीबाग से इस ठंड व सूर्यकुण्ड मेला को देखते हुए अलाव कि व्यवस्था करनें कि मांग कर चूका हूँ परंतु जिला प्रशासन से आजतक इस संदर्भ में किसी प्रकार का अलावा संबंधी सामाग्री मुहैया नहीं करवाया गया है.जिसके चलते अलावा का व्यवस्था नहीं करवाया जा रहा है.वंही पंचायत बेलकप्पी के पूर्व उपमुखिया सुरेश कुमार पाण्डेय बताते हैं कि सूर्यकुण्ड मेला में पूर्व से स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन से अलाव,किरासन तेल,व कंबल का मुहैया करवाते जा रहा था।परतुं पिछले कुछ वर्षों से इन सभी व्यवस्था से मेला में पर्यटकों व मेला के दुकानदारों को वंचित रखा जा रहा है
जो समझ से परे है.स्थानीय ग्रामीण राजेंद्र तिवारी बताते हैं कि सूर्यकुण्ड मेला पूर्वजों पूर्वज से चलते आ रहा है.परतुं इस ठंड के मौसम व कोहरे के चलते मेला में आये हुये लोगों के लिए हलकान महसूस हो रहा है.जिसपर प्रशासन की ओर से अतिशीघ्र संज्ञान लेने की जरूरत है और लोगों को ठंड से बचाने का पहल करनें कि जरूरत है।
Leave a comment