आज दिनांक 6.2.2024 को राजस्व संग्रह ऑनलाइन मेंटेनेंस विद्युत ऊर्जा चोरी के रोकथाम इत्यादि अन्य विभाग के कार्यों से संबंधित छड़ावा pss में एक बैठक ऊर्जा मित्रों एवं लाइनमैन द्वारा किया गया सभी ऊर्जा मित्रों के घर प्रत्येक घर में समय से बिल उपभोक्ताओं का उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया तथा लाइनमैन का विद्युत लाइन का बेहतर रख रखाव राजस्व संग्रहण संग्रहण एवं विद्युत ऊर्जा चोरी के रोकथाम हेतु कई दिशा निर्देश दिया गया साथ ही लाईनमैनों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया गया तथा उपभोक्ताओं को चेक रीडिंग लेने का रजिस्टर उपलब्ध कराया गया 5 किलो वाट से ऊपर तीन फेज का उपभोक्ताओं को 10 तारीख तक बिल करने का निर्देश दिया गया इस बैठक में सहायक विद्युत अभियंता कृष्ण देव प्रजापति कनीय विद्युत अभियंता कृष्ण बालमुचू कटकमसाण्डी दोनों कार्यालय कटकमसांडी एवं ईचाक से श्री लक्ष्मी प्रसाद बद्री प्रसाद पवन कुमार सिंह पंकज कुमार मेहता गोविंद प्रसाद मिस्टर रंजीत कुमार बधन प्रसाद इत्यादि उपस्थित रहे साथी उपभोक्ताओं को बिना मीटर के लाइन ना जलाने की चेतावनी दी गई है विद्युत संबंध होने के बाद भी यही यदि मीटर नहीं लगा है तो संबंधित थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई जाएगी।
Leave a comment