चतरा में पुलिस और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़। सदर थाना का एक जवान शहीद, दूसरे को लगी गोली। आनन-फानन में घायल जवान को लाया गया सदर अस्पताल। गंभीर अवस्था को देखते हुए किया गया रांची रेफर। नक्सली को भी गोली लगने की सूचना। सदर थाना और जोरी बॉर्डर पर बैरियो जंगल में हुआ मुठभेड़। गुप्त सूचना के आधार नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी पुलिस। घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने कर दी फायरिंग। एसडीपीओ संदीप सुमन ने की पुष्टि।

शहीद सुकन राम पीटीसी हजारीबाग में कर रहा था एएसआई प्रोमोशन ट्रेनिंग। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के बाद आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत एकदिनी झारखंड बंद के घोषणा के बाद प्रतिनियुक्ति पर आया था चतरा।

नक्सलियों से मुठभेड़ की सूचना के बाद शहीद जवानों और पुलिस महकमें के अधिकारियों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे डीसी अबू इमरान। मुठभेड़ में घायल जवान आकाश सिंह को पुलिस लाइन से किया गया एयरलिफ्ट। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सदर अस्पताल से घायल जवान को पहुंचाया गया था पुलिस लाइन। झारखंड सरकार के हेलीकॉप्टर से किया गया एयरलिफ्ट। मेडिका में कराया जाएगा भर्ती।
Leave a comment