Ranchiआस्थाधर्म-कर्म

जया एकादशी उत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया

Share
Share
Khabar365news

रांची । क्यों गरीबों का साथी बना , बन गया है तो निभाना पड़ेगा भजनों की लय पर भक्तगण भाव विभोर हुए , अवसर था अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनांक 20 फरवरी 2024 माघ शुक्ल पक्ष की जया एकादशी उत्सव अत्यन्त भक्तिभाव व श्रद्धा के साथ मनाया गया । एकादशी का उल्लास लिए भक्तगण प्रातः काल से ही श्री श्याम प्रभु के दर्शन के लिए उमड़ पड़े ।प्रातकाल में श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रकार के फूलों जैसे गुलाब , जूही , बेला, मोगरा , गैंदा व तुलसी दल से मनभावन श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान शिव परिवार एवम बजरंगबली का भी इस अवसर पर विषश श्रृंगार किया गया ।
रात्रि 9 बजे श्री श्याम देव के जयकारों के बीच ज्योत प्रज्वलित कर भक्तगण कतारब्रध होकर ज्योत में आहुति प्रदान कर मंगलमय जीवन की कामना कर रहे थे । श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ कर भजनों की अमृतवर्षा की गई ।
श्याम नाम मुख से बोल भाई काम आवेगो
अलबेली इनकी सरकार रटेजा श्याम प्यारे
श्याम तेरा साथ हमको दो जहाँ से प्यारा है
हम तुम्हारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो
इत्यादि भजनों की लय पर देर रात तक भक्तगण श्री श्याम प्रभु को रिझाते रहे । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान – फल – मेवा का भोग अर्पित किया गया ।
रात्रि 12 बजे महाआरती व प्रशाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत , ओम जोशी , चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , विवेक ढांढनीयाँ , विकाश पाडिया , ज्ञानप्रकाश बगला , सुदर्शन चितलंगिया , अजय साबू , अरुण धानुका, जीतेश अग्रवाल एवम श्याम सुन्दर पोद्दार का विशेष सहयोग रहा ।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles