रामगढ़ जिले के पतरातू के श्री जानकी मंदिर के प्रांगण में श्री रामनवमी पूजा महासमिति की बैठक संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता श्री रविंद्र कुमार पाठक ,वहीं बैठक का संचालन श्री उदय अग्रवाल के द्वारा किया गया l इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2023 का लेखा-जोखा के साथ नई कमेटी का पुनर्गठन सर्वसम्मति सर्वसम्मति से किया गया lकमेटी में पुनः एक बार फिर से माननीय समाजसेवी निशि पांडे जी को अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना गयाl निशि पांडे जी ने :- कमेटी का आभार प्रकट करते हुए कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पूजा, शोभा यात्रा और अखाड़ा का भव्य आयोजन सभी के सहयोग से शांतिपूर्वक,हर्षोल्लास वह धूमधाम से पूजा मनाई जाएगी l इस कार्य में विधि व्यवस्था हेतु प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा l पूजन उत्सव के दौरान नशा किया व्यक्ति को जुलूस और अखाड़ा में प्रवेश निषेध रहेगा lसंरक्षक- श्री संजीव कुमार बेदिया ,श्रीमती अर्चना देवी,श्री महेश प्रसादlअध्यक्ष- श्रीमती निशि पांडे उपाध्यक्ष -श्री उदय अग्रवाल, श्री महेंद्र गोप सचिव- श्री शशि पाठकसहसचिव- श्री सुभाष साहू, श्री मनोज साहूकोषाध्यक्ष- श्री महानंद सिंह सह कोषाध्यक्ष -श्री नारायण प्रसाद साहूसंगठन मंत्री- श्री कर्मा साहू, श्री राम जी सोनीअखाड़ा प्रमुख- श्री राकेश चौहान, श्री सुशील सिंह, श्री रामप्रवेश विश्वकर्मा, श्री राकेश विश्वकर्मा,श्री राजेश राणा ,श्री हर्ष कुमार, श्री गुड्डू कुमार ,श्री सागर कुमारमंगला प्रमुख -श्री पुनीत पाठक, दिगंबर सिंह, श्री अवधेश सिंह,कोष प्रमुख- श्री नरेश साहू ,श्री ब्रह्मदेव सिंह, श्री नारायण प्रसाद साहू, श्री उदय अग्रवाल ,श्री महेंद्र गोयल, श्री सुशील सिंह, श्री गुड्डू कुमार ,श्री कर्मा साहू, श्री कुंदन कुमार ,श्री गोपाल कुमार, श्री धर्मेंद्र कुमार ,श्री सागर कुमार, श्री हर्ष कुमार ,श्री अमन कुमार, श्री राजेश राणा ,श्री राकेश विश्वकर्मा ,श्री बृजेश कुमार ,श्री जवाहर सोनकर , श्री भीम ठाकुर, श्री बसंत ठाकुरनिर्नायक समिति- डॉ. एसo के बिस्वास ,श्री रवि पाठक , श्री सतेन्दु सिंह ,श्री गणेश स्वर्णकार , श्री रघु साहू ,श्री रामलखन साहू मीडिया प्रभारी- श्री राकेश चौहान ,श्री पुनीत पाठक, श्री सुमित पाठक, श्री सतेंद्र पाठक, श्री संतोष कुमार जुलूस प्रभारी -श्री बसंत केसरी बैठक में पूजा समिति के सदस्यों के साथ साथ वीरेंद्र पासवान,सूरज प्रसाद ,सुजीत गुप्ता ,रवि दत्ता सहित सैकडो स्थानीय लोग उपस्थित थे
Leave a comment