Jharkhand

हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल का जनसंपर्क कार्यक्रम बरही विधानसभा के प्रखंड चंदवारा के 18 स्थानों पर हुआ।

Share
Share
Khabar365news

कार्यकर्ताओं में दिखा भारी जोश, ग्रामीणों ने दिया दिल खोल कर समर्थन, जनसभाओं में पहुंचे सैंकड़ों ग्रामीणों ने न्यायपत्र को सराहा

जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत बरही प्रखण्ड का उरमा मोड़ पहुंचते ही बरही विधायक उमाशंकर अकेला एवं इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया। इस दौरान सभी को संबोधित कर समर्थन की अपील किया।

बरही विधानसभा क्षेत्र में जेपी भाई पटेल का जनसंपर्क, भाजपा प्रत्याशी पर बोला जमकर हमला, व्यवसाइयों वाली सरकार को उखाड़ फेकना है। – जय प्रकाश भाई पटेल व्यव्यसाइयों

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनावी महायुद्ध इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल के जनसंपर्क अभियान का तूफानी प्रभाव देखने को मिला। लोगों की भावनाओं और समर्थन को देखते हुए उनके प्रति विश्वास और आकर्षण ने प्रतिस्पर्धी दलों के लिए चिंता का विषय बना दिया है।

उरवां चौक, तितिरचांच, पथलगडा सिलाई सेंटर, मदनगुंडी चौक, चंदवारा बजरंग चौक, करौंजिया, खांड़ी – बरगद पेड़ चबूतरा के समीप, थाम-स्टेट बैंक के समीप, पुरनाथाम-मुखिया जी के घर के पास, पीपराही, महुआदोहर, बन्दी, आरागारा, पुतो चौक, भंडो चौक, भोडो पंचायत अंतर्गत (सुटाही यज्ञ में शामिल), चन्दवारा – मुख्य बाजार में भी तूफानी जनसंपर्क अभियान किया गया।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश भाई पटेल ने चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। रविवार को बरही विधानसभा के चंदवारा प्रखण्ड क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने सत्रह से ऊपर पंचायतों का भ्रमण कर सैंकड़ों ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा आज पलटी मार चुकी है। भ्रष्टाचार और महंगाई को मुद्दा बना कर सरकार में आई थी परंतु आज देश में अनेकों मुद्दों ने जन्म ले लिया है। जय प्रकाश भाई पटेल ने भाजपा उम्मीदवार पर भी जम कर निशाना साधा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि व्यवसाई सिर्फ पूंजी बनाने का काम करते हैं। आज सभी तरह के व्यवसाय में अपना सिक्का जमा रहे हैं। कहा, यह देश भी व्यवसायों को बेचा जा रहा है। देश को बचाने की जरूरत है। उन्होंने कांग्रेस सरकार का वक्त याद करते हुए कहा कि किसी जमाने में महंगाई, रोजगार आदि ही मुद्दा हुआ करती थी, परंतु आज मोदी कार्यकाल में संविधान को बचाना भी मुद्दा बन गया है। यह देश बाबासाहेब के दिए गए संविधान से चलता आया है मगर केंद्र की भाजपा सरकार संविधान को अपने फायदे अनुसार बदल देना चाहती है। आरक्षण और मौलिक अधिकारों पर आज खतरा मंडरा रहा है। विपक्ष को एजेंसियों का दुरुपयोग कर कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है, देश ने ऐसा दौर कभी नहीं देखा। उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात बेबाकी के साथ रख कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा आज लोकतंत्र और संविधान को बचाने का मौका मिला है, इसका उपयोग करिए और बीस मई को हाथ पर बटन दबाइए।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चंदवारा प्रखण्ड अंतर्गत तितिरचांच गांव के अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाबा साहेब द्वारा दिये गए संविधान को बचाने की ज़रूरत है, देश को बचाने की जरूरत है।

बच्चों, युवाओं, महिलाओं समेत सभी वर्गों से लोगों ने उत्साह और सहयोग दिखाया। गर्मी के बावजूद जनता ने स्नेह और समर्थन जताते हुए प्रत्याशी के साथ खूबसूरत संवाद को साझा किया। क्षेत्र के नागरिकों ने उनकी सच्चाई और संवेदनशीलता को सामाजिक सभाओं में भी स्वागत किया। लोगों ने उनके वादों, प्रतिबद्धता और कर्मठता को प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक सच्चे जननायक हैं और उन्हें सही दिशा में जाने का सहयोग करना चाहिए। सभा क्षेत्र के नागरिकों ने उनके सामाजिक कार्यों, नेतृत्व में उत्कृष्टता और लोकसेवा में अपने समर्थन का इजहार किया। जनसंपर्क अभियान में उनकी प्रेरणादायक भाषणे, गहरी समझदारी और जनजीवन की समस्याओं को समझने की क्षमता ने जनता को उनके पक्ष में प्रेरित किया। जय प्रकाश भाई पटेल ने अपने चुनावी अभियान के माध्यम से विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में अपने उद्देश्यों को प्रमुख बनाया है। उन्होंने जनता को विकसित और सामरिक समर्थन के लिए उनके साथ एक नई यात्रा आगे बढ़ने के लिए आमंत्रित किया है। उनके जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों ने भी उनके सोच, कार्यकर्म और उद्देश्यों के समर्थन में अपना साथ दिया। जनता के मन की आवाज बन गए इन आकांक्षाओं और समस्याओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए, जय प्रकाश भाई पटेल ने अपनी प्रामाणिकता, सचाई और समर्पण से लोगों की आस्था पर पूरा विश्वास प्रकट किया है। इस लंबे और व्यायामसजीवन जनसंपर्क अभियान में, वे लोगों के साथ एक और नया संबंध स्थापित करने की पुनः पुष्टि कर रहे हैं। सांसद प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया और उनकी प्रेरणा से घुमलाया। उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन ही उनकी ताक़त है और वे इस आत्मविश्वास के साथ चुनावी युद्ध लड़ेंगे। इस अभियान से दिखाई गई जनता की अदम्य समर्थन और प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल के उत्साहपूर्ण प्रयास ने दर्शाया की चुनाव में उनकी पराक्रमी जीत का निश्चय है।

इस सफल जनसंपर्क अभियान के बाद अब जय प्रकाश भाई पटेल और इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं ने अगले चरण में जनता की समर्थन पर पूरा ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है।

इसके साथ ही प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने जनता के संबलित समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और उनके साथी कार्यकर्ताओं को उनके असीम समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
JharkhandPakur

आग की एक चिंगारी और राख हो गई ज़िंदगी

Khabar365newsगरीबी पर टूटा कहर, काजीरकोड़ा में उजड़ा एक पूरा परिवार पाकुड़ से...

BreakingCrimeJharkhandPakur

प्रगतिशील पाकुड़ बनाम जाली एटीएम लॉटरी का अंधा खेल

Khabar365newsहिरणपुर में खुलेआम फल-फूल रहा अवैध सिंडिकेट, प्रशासन की चुप्पी पर उठे...

BreakingJharkhandब्रेकिंग

2. बड़ा बाज़ार में धमाका, पहले से रखा था विस्फोटक; 3 की मौत

Khabar365newsबड़ा बाज़ार टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबी नगर में हुए जोरदार ब्लास्ट...

BreakingCrimeHazaribaghJharkhand

Big breaking: हजारीबाग में बम ब्लास्ट, तीन लोगों की हुई मौत

Khabar365newsहजारीबाग में बम ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत हुई है. घटना...