
कटकमसांडी, हजारीबाग
झामुमों अध्यक्ष साहिद खान राजा ने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर जाकर आईएनडीआईए गठबंधन के प्रत्याशी जेपी पटेल के समर्थन में वोट मांगा। मौके पर महिला समर्थकों द्वारा मतदाताओं को कांग्रेस गारंटी कार्ड देकर वोट की अपील की गई। बताया गया कि सत्ता परिवर्तन जरूरी है। सत्ता और रोटी पलटने की वस्तु है। मौके पर साहिना परवीन, सम्पति देवी, अनुराधा देवी, प्रिय़का कुमारी, सबीना नाज, साहिदा खातुन, शांति कुजुर, एलमिना टोप्पो आदि दर्जनों गठबंधन समर्थक शामिल थे।
Leave a comment