एक हजार से ज्यादा बच्चो ने लिया भाग,पौधा देकर सम्मानित किया आयुष विभाग ने

हजारीबाग :- आज जिला आयुष समिति हजारीबाग के तरफ से कर्जन ग्राउंड हजारीबाग में दसवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर सुबह 6 बजे से योग कार्यक्रम की शुरुआत हुई और दो घंटे तक योगा अभ्यास हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बरंगे एवं सदर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेश कुमार जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एशियाई तिवारी झारखंड सेवा मंडल के सचिव सुबोध ओझा जिला आयुष मॉडल पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार साहब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मकरंद मिश्रा जी ने द्वीप प्रज्वलित कर एवं महर्षि पतंजलि के
फोटो पर माल्यार्पण कर योगभ्यास सुरु किया ।

प्रसीक्षु आईएएस लोकेश बरंगे ने कहा की शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास में सहायक होता है योग
इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चो व कई संस्थानों के लोग मौजूद रहे ।
योगाभ्यास के दौरान जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एन तिवारी ने कहा कि प्राचीन भारतीय पद्धति तथा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग बहुत ही आवश्यक है वहीं जिला नोडल आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद शाही ने योगाभ्यास करते हुए कहा कि योगाभ्यास से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है ।

आयुष विभाग के द्वारा पूरे जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र में भी योग आयुष चिकित्सको के द्वारा कराया गया ।
आज के इस कार्यक्रम में नवाबगंज के आर्य गुरुकुल के छात्र छात्राएं, आनंद कॉलेज के छात्र यदुनाथ कॉलेज के छात्र बिहार बालिका के छात्र सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र, आर्यावर्त आनंद धाम सिरसी के छात्र, जिला स्कूल के छात्र एवं झारखंड सेवा मंडल के योग प्रशिक्षक, समाजसेवी सुनील कुमार,डॉ मकरंद मिश्रा, डॉ विजय तिवारी डॉक्टर रंजना कुमारी, हरिनंदन विकास मुतुक हंसदा रामबली चौधरी संतोष कुमार पिंटू कुमार योग शिक्षक संजीव सिंह अनिल मिश्रा रेणु देवी रीना देवी अंशु कुमार हिमांशु कुमार, पूनम जायसवाल सहित हजारों लोग उपस्थित हुए।

Leave a comment