
कटकमसांडी शनिवार को नव झारखंड फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी व सामाजिक सरोकार पर चर्चा की। ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में योग्य लाभार्थियों को अबुआ व पीएम आवास की सुविधा नही मिलने से जर्जर व टूटे फूटे मकानों मे रहना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में अधिकारी व जनप्रतिनिधि गरीबों के सुधि लेने मे नाकाम रहे हैं। लोगों ने बताया कि सुखी एवं सम्पन्न लोगों की पहुंच मुखिया व पंचायत सचिव तक रहने से वे तमाम जनहितकारी योजनाओ का लाभ उठाते हैं। गरीबों के पास आवास लेने के लिए पैसे नही रहने कारण वे लाभ लेने से वंचित रहते हैं। परिचर्चा मे ग्रामीणो ने बताया कि क्षेत्र मे करोड़ो के लागत से नल जल योजना के तहत नवनिर्मित सैकड़ो जलमीनारों मे से 95 फीसदी जलमीनार निर्जीव पड़े हैं। जो जीवित अवस्था मे हैं, उन जलमीनारों से लोगों को प्यास बुझाना मुश्किल हो रहा है। विभाग व संवेदक मिलकर सरकारी राशि का गबन कर चुके हैं। श्री राणा ने कहा कि राज्य सरकार से इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी और आवास मामले को लेकर उपायुक्त हजारीबाग से लिखित शिकायत कर गरीबों के हित में मांग रखी जाएगी।

Leave a comment