
जारीबाग: जिले के 18 माध्यमिक विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना में होने के बाद योजना को धरातल पर उतारने हेतु आगे की प्रक्रिया की शुरुआत की गई. चयनित विद्यालयों में विद्यार्थियों को अब केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है. इसके अंतर्गत डायट, हजारीबाग में 19 जून 2024 से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसमें प्रशिक्षण कार्यक्रम को पांच चरणों में बांटा गया है जो कि 13 जुलाई 2024 तक चलेगी. ज्ञात हो कि पीएम श्री के लिए चयनित विद्यालयों को विद्यालय स्तर पर आवश्यकता के अनुसार बेहतर संरचना पर 60% राशि केंद्र सरकार द्वारा एवं 40% राज्य राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी. इसी क्रम में आज दिनांक 29 /6/ 2024 को डाइट हजारीबाग में पीएम श्री व प्रोजेक्ट इंपैक्ट के प्रशिक्षण की तृतीय बैच की शुरुआत जिला शिक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग श्री प्रवीण रंजन सर, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री संतोष गुप्ता सर,प्राचार्य डायट हजारीबाग दीपक कुमार सर, प्रशिक्षक श्री चिंतामणि प्रसाद, रंजीत कुमार व रंजीत कुमार वर्मा, शिव कुमार प्रसाद संकाय सदस्य, डायट, हज़ारीबाग एवं प्रशिक्षणर्थियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि पीएम श्री योजना विद्यालय सुधार हेतु एक बहुत बड़ा कदम है. जिससे विद्यालयों में निश्चित रूप से बदलाव आएगा. जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय ने कहा कि इस योजना से विद्यालय ही नहीं विद्यार्थियों के विकास में भी सहायता मिलेगी. इसके अलावा प्राचार्य, डायट ने कहा कि पीएम श्री योजना विद्यालय सुधार हेतु सकारात्मक प्रयास है।
Leave a comment