
हजारीबाग : मोहम्मद अली लाइब्रेरी के सदस्यों ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जनाब हिदायतुल्ला खान उपाध्यक्ष जनाब शमशेर आलम व सदस्य जनाब बरकत अली से मिलकर एक ज्ञापन सौपा ।
ज्ञात हो 1930 में बनी बिहार सरकार से मान्यताप्राप्त मोहम्मद अली लाइब्ररी जो हजारीबाग शहरी क्षेत्र के मध्य कालीबाड़ी रोड स्थित एक पुराना पुस्तकालय जो करीब 96 वर्षो से स्थापित है और आम जनता उससे फायदा उठा रही है और ज्ञान के प्रचार-प्रसार में इस पुस्तकालय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । उल्लेखनीय है कि बिहार में बिहार सरकार के द्वारा कई सार्वजनिक लाइब्ररी का समान ग्रंथ अनुदान बहुत दिनों से दिया जा रहा है जैसे सिन्हा लाइब्ररी पटना को हर वर्ष बिहार सरकार द्वारा रखरखाव के लिए उसका सामान्य खर्च देता है । अत: अल्पसंख्यक आयोग झारखंड सरकार इस विषय पर संज्ञान लेते हुए बिहार सरकार के तर्ज पर भी मोहम्मद अली लाइब्रेरी को भी दी जाए ताकि लाइब्रेरी का संचालन बेहतर ढंग से हो सके ।
प्रतिनिधिमंडल में जिला 15 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य निसार खान लाइब्रेरी के सचिव राशिद खान विनोबा भावे विश्वविद्यालय के एचओडी रिजवान साहब रिटायर्ड डीएसपी इरशाद अहमद खान लेबर कमिश्नर शाहनवाज खान सदस्य परवेज अहमद, सदरूल होद्दा शामिल थे ।
Leave a comment