रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र सयाल पोड़ा गेट स्थित सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु में भर्ती कराया गया,जानकारी अनुसार jh24j-0462 हीरों स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर युवक अपने घर उरीमारी की ओर जा रहे थे, इस बीच विपरीत दिशा से आ रही टेंपू से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, दुर्घटना में बाइक सवार युवक अशोक साव गंभीर रूप से घायल हो गए, दुर्घटना में युवक की जांच ओर घुटने के हड्डी बाहर निकल आया है और सर पर भी चोट आई है। दुर्घटना के 20 मिनट तक युवक सड़क पर गंभीर अवस्था में गिरा पड़ा था, पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने युवक को सड़क से उठाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया, और बाइक को पुलिस अपने साथ थाने ले आई है। बता दें कि जिले में विगत कई दिनों से रफ्तार का कहर सड़क दुघर्टना थम नहीं रहा है आज भुरकुंडा रीवर साईड बड़ा आफिस स्थित हाइवा ओर बाइक की भिड़ंत हुई थी जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे, वहीं दुसरे सड़क दुघर्टना भुरकुंडा गुरूद्वारा रोड में ओटो बाइक की भिड़ंत में एक युवक एक महिला घायल हुए हैं तो वहीं तीसरी सड़क दुघर्टना सयाल पोडा गेट हाई स्कूल के पास घटित हुई है।
Leave a comment