Hazaribagh

कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में किया जनसंपर्क, मिला भरपूर जन समर्थन

Share
Share
Khabar365news

बड़कागांव विधानसभा महागठबंधन प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने अपने दिनचर्या में पूजा करने के पश्चात जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया l महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने आशीर्वाद यात्रा के दौरान बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी प्रखण्ड के गर्री कलां से डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की उसके बाद देवरीया खुर्द, कलां, पांडेपुरा खुर्द कलां, बारियातु , गुरगुटीया, कंडाबेर , होते बेलतु पहरा जमीरा पगार पचड़ा, सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया जहां क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी का अभिवादन किया और एक स्वर में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया। वही आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों का आशीर्वाद लेते हुए अंबा प्रसाद ने कहा कि मैं क्षेत्र के लोगों के सुख दुःख का साथी रहा हूँ और यह निरंतर रहेगा आपका प्यार और आशीर्वाद हर पल मुझे राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है आगे उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 13 नवम्बर को हाथ के निशान (कांग्रेस ) के पक्ष में मतदान कर मुझे अपना बहुमूल्य आशीर्वाद दें। आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों का अपार समर्थन मिल रहा हैं। वही संबोधित करते हुए अंबा प्रसाद ने कहा राज्य में फिर से इंडिया महा गठबन्धन की सरकार बनाने जा रही है आशीर्वाद यात्रा के दौरान बारियातु के हरदयाल साव ने कहा कि वर्तमान में हेमंत सोरेन की सरकार है और घर की बेटी अंबा हैं। उसे विधायक ही नही मंत्री बनना हैं। तो हम सब को मिल कर अंबा को जितना होगा। बिजली माफी, केसीसी ऋण माफी, मंईया योजना से कई गरीब के घर चल रहा हैं। एक मुश्त हो कर दूसरी बार अंबा के पक्ष में आने वाला 13 नवम्बर को जात ने पात देख कर हाथ के बटन मे दबा कर अंबा को हाथ को मजबूत करना हैं। इस दौरान इंडिया महागठबंधन के जेएमएम कांग्रेस दल के सैकेडों पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थेl

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  







Related Articles
HazaribaghInspirationJharkhand

विश्व शतरंज दिवस के अवसर पर जी एम कॉलेज इचाक में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन।

Khabar365newsहजारीबाग । विश्व शतरंज दिवस के शुभ अवसर पर जी.एम. इंटर महाविद्यालय,इचाक...

Hazaribagh

दलित-महादलित वर्ग के लिए सात सूत्री मांग पत्र, मुख्यमंत्री झारखंड को सौंपा गया प्रस्ताव

Khabar365news हजारीबाग झारखंड में रहने वाले 50 लाख अनुसूचित जाति वर्ग, विशेष...