रामगढ़ जिले के भुरकुंडा हनुमानगढ़ी में अपने साले को बेरहमी से मार-पीट कर निर्मम तरीके से आंखें निकालने वाला व्यक्ति संजय राम उर्फ ऑटो केसरिया का रामगढ़ सदर अस्पताल में मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार ऑटो केसरिया नाम से फेमस किलर पुर्व में चंद पैसे लूट-पाट करने के दौरान हत्या जैसे घटना और कई लोगों को गंभीर रूप से घायल करने का घटना को अंजाम भी दें चूका था। चार दिन पुर्व संजय राम उर्फ ऑटो केसरिया ने कुछ पैसे के कारण अपने साले सीसीएल कर्मी अमर राम को बेरहमी से पीटकर आंखें फोड़कर आंखें बाहर निकाल दिया था।
जिसके बाद संजय राम उर्फ ऑटो केसरिया दोबारा हनुमानगढ़ी पहुंचा था जिसके बाद स्थानीय लोगों के भीड़ ने पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी, वहीं सूचना मिलने पर पहुंची भुरकुंडा पुलिस घायल संजय को सीसीएल अस्पताल ले गई।
जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। लोगों में चर्चा है कि संजय राम उर्फ ऑटो केसरिया का भुरकुंडा क्षेत्र में आगमन दस्तक देते ही भय का माहौल बन जाता था, क्योंकि चंद पैसे के लिए किसी भी व्यक्ति से गाड़ी में लिफ्ट या पैदल पिछा कर उसे ये अपना शिकार बनाया करता था,जिस कारण हत्या के आरोप में जेल भी चूका है आज उसकी मौत के बाद इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
Leave a comment