Ranchi : झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है. इस चरण की पांच ऐसी सीटें हैं, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इन सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष के आसार बनते दिख रहे हैं. वहीं झारखंड के उभरते हुए नेता जयराम महतो की अग्निपरीक्षा भी होनी है.
धनवार सीट से बीजेपी के बाबूलाल मरांडी उम्मीदवार हैं
बात करें धनवार सीट की तो इस सीट से बीजेपी से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उम्मीदवार हैं. इस सीट पर झामुमो से निजामुद्दीन अंसारी लड़ रहे है. वहीं सीपीआइ-एमएल ने राज कुमार यादव को मैदान में उतारा है. खास बात यह है कि इस सीट से भाजपा के करीबी निरंजन राय ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोंक दी है. बाबूलाल के लिए यह चक्रव्यूह भेदना काफी मुश्किल हो सकता है. बहरहाल जनता की नजर इस सीट पर टिकी हुई हैं.
जयराम के लिए खुद को स्थापित करने की चुनौती
इस विधानसभा चुनाव में एक तरफ जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो को खुद को स्थापित करने की चनौती है तो दूसरी तरफ उनके लिए यह चुनाव अग्निपरीक्षा भी है. हालांकि लोकसभा चुनाव में जयराम महतो ने गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से लगभग साढ़े तीन लाख के करीब वोट लाकर सभी को चौंका दिया था. वहीं रांची सीट से जेएलकेएम उम्मीदवार देवेंद्रनाथ महतो ने भी लगभग डेढ़ लाख वोट हासिल कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
डुमरी में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार
डुमरी में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार बनते दिख रहे हैं. इस सीट से कैबिनेट मंत्री बेबी देवी झामुमो से उम्मीदवार है. आजसू ने एक बार फिर यशोदा देवी पर भरोसा जताया है. वहीं जेएलकेएम के सुप्रीमो जयराम महतो खुद डुमरी से चुनावी अखाड़े में ताल ठोंक रहे हैं. इस सीट पर दिलचस्प मुकाबले की संभावना है.
गोमिया में जेएलकेएम बिगाड़ सकता है गणित
इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष के आसार बन रहे हैं. गोमिया में जेएलकेएम के अमरेश महतो भी चुनावी गणित को बिगाड़ सकते हैं. वैसे तो इस सीट पर जेएमएम के योगेंद्र प्रसाद और आजसू के लंबोदर महतो आमने-सामने हैं. लेकिन अमरेश महतो की भी पकड़ इस क्षेत्र में बेहतर मानी जा रही है.
बेरमो पर भी टिकी हैं नजरें
बेरमो में मुकाबला दिलचस्प होगा. इस सीट से पर कांग्रेस ने एक बार फिर से जयमंगल सिंह पर भरोसा जताया है. वहीं बीजेपी ने पांच बार के सांसद रवींद्र पांडेय को चुनावी अखाड़े में उतारा है. वहीं जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो भी इस सीट से चुनावी अखाड़े में हैं. सता के गलियारों में इस बार की चर्चा हो रही है यहां काफी टफ फाइट होने की संभावाना है. त्रिकोणीय संघर्ष के आसार बन रहे हैं.
सिल्ली में भी त्रिकोणीय संघर्ष
सिल्ली में भी इस बार त्रिकोणीय संघर्ष के आसार है. इस सीट से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं झामुमो ने एक बार फिर से अमित महतो पर दांव खेला है. वहीं जेएलकेएम ने देवेंद्रनाथ महतो पर भरोसा जताया है. देवेंद्रनाथ महतो ने रांची लोकसभा सीट से डेढ़ लाख से अधिक वोट लाकर सभी को चौंकाया था.
Leave a comment