Jharkhand

सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप द्वारा 19 नवंबर 2023 से 15 नवंबर 2024 तक का लेखा-जोखा

Share
Share
Khabar365news

प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय की स्थापना, 18 नवम्बर 1966 को लेफिटनेंट कर्नल आर0 पी मैकिलिफ के प्रभावी नेतृत्व में PTC हजारीबाग की गई, बाद में इसे मेरू में 25 मार्च 1967 मे स्थानांतरित किया गया। टी0सी0एस, मेरू हजारीबाग, सीमा सुरक्षा बल के तीन मुख्य प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है व राष्ट्रीय महत्व का दायित्व प्राप्त सीमा सुरक्षा बल का अग्रणी केन्द्र है। वर्ष 2002 में counterinsurgency and commando एवं explosive detection and handling में प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया। ये संस्थान आई0एस0ओ0 9001-2015 प्रमाणित संस्थान भी है जोकि आई0एस0ओ0 9001-2015 के अतंगर्त सभी मापदंडो को पूरा करता है।


प्रारंम्भ में यह प्रशिक्षण संस्थान सीमा सुरक्षा बल की उस समय की 25 बटालियनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थापित किया गया था। वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल के विस्तार उपरंात यहाँॅं पर दो प्रशिक्षण केन्द्र – TC&S (प्रशिक्षण क्रेन्द्र एंवम् विद्यालय) एवं STC (सहायक प्रशिक्षण केन्द्र) स्थापित किये गए हैं और दोनो केन्द्रों की बागडोर महानिरीक्षक द्वारा संभाली जा रही है।
दोनो केन्द्रों में सीमा सुरक्षा बल के कार्मिको व नव आरक्षकों के साथ-साथ केन्द्रीय सशस्त्र बलों जैसेः- CRPF, CISF, SSB, ITBP रेलवे सुरक्षा बल, राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों एवं IRB वाहिनी के प्रशिक्षुओं को भी प्रशिक्षित किया जाता है। वर्तमान में बिहार पुलिस के 118, हरियाणा पुलिस के 09 और उत्तर प्रदेश पुलिस के 30 कार्मिक संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त यहाँ मित्र राष्ट्रों नेपाल, बांग्लादेश, भूटान मालदीव और मंगोलिया आदि के प्रशिक्षुओं को भी प्रशिक्षित किया गया हैैै। इस संस्थान में बल के कार्मिकों की पेशेवर गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण दिये जाते है जो कर्तव्य के यथोचित निर्वाहन एवं बल के लक्ष्यों को केंद्रित कर बनाए गए हैैं।
प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय द्वारा बटालियन के इमदादी हथियार व सामरिक विषयों में कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर कोर्स, लड़ाई के दौरान मोर्चाबंदी और बम्ब निरोधीए चलाए जा रहे है।अभी तक कुल प्रशिक्षु प्रशिक्षित – 61,595
18 नवंबर 2023 से अभी तक प्रशिक्षु प्रशिक्षित – 1,924
विदेशी प्रशिक्षु प्रशिक्षित – 415
वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु – 531
भर्ती प्रक्रियाः-
 SSC द्वारा आयोजित लिखित परिक्षा पास कर, CT(GD) पद के लिए, संस्थान में अक्टूबर-नवंबर 2024 में कुल 3900 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षण, दस्तावेजों की जांच व चिकित्सकीय जांच की गई।
 संस्थान द्वारा अनुकम्पा के आधार पर भर्ती का आयोजन भी किया गया जिसमें CT(GD) के लिए एक कार्मिक का चयन हुआ।

सम्पूर्ण वर्ष प्रषिक्षण देने के अलावा, प्रषिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय सीमा सुरक्षा बल हजारीबाग विभिन्न कार्यो में बढ-़चढ़कर हिस्सा लेता रहा है जिनमें से कुछ इस प्रकार हैः-
(a) सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस परेड:- 01 दिसम्बर 2023 को मेरू कैम्प में सीमा सुरक्षा बल 59वें स्थापना दिवस परेड का भव्य आयोजन हुआ। माननीय अमित शाह, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार इस भव्य परेड में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्थापना दिवस परेड में सीमा सुरक्षा बल के सभी सीमांतो के प्रहरी दस्तों के अलावा तोपखाना, ऊँट व घुडसवार दस्ते शामिल हुए। इस मौके पर स्वदेशी श्वानों व सीमा भवानी मोटरसाइकिल टीम के द्वारा शानदार प्र्रस्तुति दी गई। परेड में सीमा सुरक्षा बल के वायु स्कंध, जल स्कंध, BIAAT द्वारा शानदार झांकिया प्रस्तुत की गई। माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि सीमा सुरक्षा बल के कार्मिक देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के प्रहरी हैं जो सीमा सुरक्षा बल के घोष वाक्य ”जीवन पर्यन्त कर्तव्य“ को चरितार्थ करते हैं।
(b) रोजगार मेलाः- रोजगार मेले के 12वें चरण में 12 फरवरी 2024 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहंुची माननीय श्रीमति अन्नपूर्णा देवी, शिक्षा राज्य मन्त्री, भारत सरकार द्वारा झारखण्ड एवं बिहार राज्य के कुल 117 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गएः-
 केन्द्रीय सुरक्षा बल – 33
 डाक विभाग – 17
 AIIMS – 34
 रेलवे – 28
 EPFO – 03
 FCI – 02
(C) मिशन लाईफस्टाइलः- गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के तहत 17 मई 2024 को साईकिल रैली, 18 मई 2024 को वाकॉथन एवं 25 मई 2024 को योगसत्र का आयोजन कर कार्मिकों व आम नागरिकों को खुद को एवं परिजनो को फिट रखने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया एवं अन्य कार्य
 25 जुलाई 2024 को वन विभाग, हजारीबाग एवं संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से गांव सरौनी में ग्रामीणांे की सहभागिता से 10,000 से अधिक पौधे लगाए गए।
 31 जुलाई 2024 को संट स्टीफंस स्कूल, हजारीबाग एवं संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से परिसर में 500 से अधिक पौधारोपण किया गया।
 01 अगस्त से 31 अगस्त को पौधारोपण किया गया, जिसमें मियावाकी तकनीक से विभिन्न प्रकार के 1910 पौधों का पौधारोपण किया गया।
 17 सितंबर 2024 को एक पेड़ माँ के नाम के तहत 1000 से अधिक पौधे लगाए गए।
 संस्थान द्वारा विभिन्न चरणों में कुल 57100 पौधारोपण कर निर्धारित लक्ष्य पूर्ण किया गया।
 इसके अतिरिक्त पानी संचय और शुद्धता के लिए संस्थान द्वारा पूरा वर्ष भर प्रयत्न किए जाते रहे हैं। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश की एकता अखंडता एवं प्रभुता के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन।
 दीपावली के अवसर पर दिवाली मेले का आयोजन।
04 जनवरी, अन्तर विंग बैडमिंटन प्रतियोगिता।
 11 फरवरी, अन्तर समूह क्रिकेट प्रतियोगिता।
 01 अप्रैल, अन्तर समूह हैण्डबॉल प्रतियोगिता।
 22 अप्रैल, अन्तर समूह बैडमिंटन प्रतियोगिता।
 26 मई, अन्तर समूह वालिबॉल प्रतियोगिता।
(n) भ्रमण/दौराः- समय-समय बल व अन्य संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संस्थान का भ्रमण/दौरा किया जाता रहा हैः-
 महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल और बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का बल के स्थापना दिवस के अवसर पर 28 नवंबर से 02 दिसंबर 2023 तक दौरा।
 लेफ्टिनेंट जनरल एन0 एस0 सरना, ए0वी0एस0एम0, एस0एम0, वी0एस0एम0, महानिदेशक रिक्रूटमेंट और कर्नल कमांडेंट, रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी द्वारा दिसंबर 2023 में संस्थान का दौरा।
 26 जून 2024 को अपर महानिदेशक, अकादमी टेकनपुर का 03 दिवसीय दौरा जिसमें उनके द्वारा संस्थान में वर्तमान समय में चल रही प्रशिक्षण, प्रशासनिक गतिविधियों तथा प्रशिक्षण से संबधित आधारभूत संरचना की समीक्षा की गई।
 09 नवंबर 2024 को राज्यपाल, झारखण्ड़ सरकार द्वारा संस्थान का दौरा किया गया। (NSCSTI )की टीम द्वारा संस्थान का 03 दिवसीय दौरा कर उच्च मानको के तहत संस्थान के दस्तावेजो व प्रशिक्षण गतिविधियों का मूल्यांकन कर उत्कृष्ट मान्यता प्रदान की गई।
 वर्ष 2023-24 में हिन्दी कार्यक्षेत्र में संस्थान को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर बल मुख्यालय, राजभाषा अनुभाग द्वारा राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया गया। (q) निर्माण कार्य:- अभियांत्रिकी शाखा द्वारा निम्नलिखित कार्य किए गए –
 संस्थान के आवासीय व गैर आवासीय भवनों का नवीनीकरण किया गया।
 परिसर के अंदर 5.5 किमी0 रोड का त्म ब्ंतचमजपदह किया गया।बावा प्रमुख व वरिष्ठ बावा सदस्याओं द्वारा अनाथ एवं मानसिक समस्याओं वाले बच्चों के स्कूल का दौरा कर बच्चों की जरूरतों को देखते हुए LED TV व Dish प्रदान किया गया।
(ग) शैक्षणिक गतिविधियाँंः-
अंकुर प्ले स्कूल में कृतज्ञता दिवस (Gratitude Day)पर कार्ड मेकिंग गतिविधी का आयोजन हुआ।मेरू कैंप हजारीबाग के स्थापना दिवस से पहले के एस बन्याल की अध्यक्षता में हजारीबाग क्षेत्र के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों के साथ वार्षिक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर राजेश कुमार डी के प्रमाणिक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
BreakingJharkhandRanchiझारखंडब्रेकिंगरांची

पुलिस का ऑपरेशन क्लीन 22 चोरी की बाइक बरामद, 15 अपराधी दबोचे गए

Khabar365newsरांची: झारखंड के रांची स्थित नामकुम थाना पुलिस ने 15 अपराधियों को...

BreakingJharkhandझारखंडब्रेकिंग

JSSC CGLकथित पेपर लीक मामला सरकार ने कोर्ट में कहा नहीं मिला लीक का कोई प्रमाण

Khabar365newsझारखंड हाई कोर्ट में JSSC सीजीएल-2023 परीक्षा में कथित पेपर लीक की...