कटकमसांडी (हजारीबाग) बीससूत्री अध्यक्ष सरयु यादव, उपाध्यक्ष नरसिंह प्रजापति, बीडीओ वेदवंती कुमारी, सीओ अनिल कुमार व बीससूत्री सदस्यों ने हरि झंडी दिखाकर केसीसी लाभुकों के ई-केवाईसी हेतु जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। मौके पर बीएओ अनिराम महतो, बीपीओ अफरोज अख्तर, बीटीएम अनिकेत टुडुवार, वीएलडब्ल्यु मिन्हाज अली व मुजफ्फर हुसैन, बीडब्ल्युओ रामचंद्र यादव, 15 सूत्री सदस्य नईम राही, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजा मोहम्मद, सन्नी सिंह, सतीश सिंह, पैक्स अध्यक्ष पबरा अजीत कुमार मेहता, बीडब्ल्युओ मिन्हाज अली, मुजफ्फर हुसैन आदि दर्जनों उपस्थित थे। मौके पर बीडीओ ने कहा कि इस अभियान का उदेश्य किसानों को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का लाभ उठाना है।
Leave a comment